a. “खाता” का अर्थ है एक छोटे बच्चे का व्यक्तिगत पेंशन खाता जो “एनपीएस वत्सल्य” योजना के तहत एक अभिभावक के माध्यम से खोला गया है। यह राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) टियर-1 खाते की सुविधाओं से उपयुक्त रूप से निकलेगा।
b. इस योजना के लिए “सदस्य” का अर्थ है एक छोटा बच्चा जिसने इस योजना के तहत खाता खोला है।
c. “अभिभावक” का अर्थ है एक छोटे बच्चे का माता-पिता या एक कानूनी अभिभावक।
d. “नाबालिग” का अर्थ है एक व्यक्ति जो अठारह वर्ष की आयु तक नहीं पहुंचा है।