परिचय
प्रोटीअन ई-गव टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड और पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के लिए सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेन्सी (सीआरए) स्थापित करने के संबंध में अनुबंध किया है। भर्तीयों (सैनिक बलों को छोड़) के लिए 1 जनवरी 2004 से एनपीएस की शुरूआत की गयी थी।
सीआरए एनपीएस के लिए मूल बुनियादी ढांचा है और इसके सफलतापूर्वक परिचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीआरए के मुख्य कार्यों और जिम्मेदारियों में निम्नलिखित शामिल हैं :
- एनपीएस के सभी अभिदाताओं के लिए रिकॉर्डकीपिंग, प्रबंधन और ग्राहक सेवा कार्य करना।.
- प्रत्येक अभिदाता को एक अद्वितीय स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्रान) जारी करना, जारी कि गई सभी प्रानो का आँकड़ा रखना और प्रत्येक अभिदाता के प्रान संबंधित लेन-देन का विवरण रखना।
- सीआरए पीएफआरडीए और अन्य एनपीएस मध्यवर्ती संस्थाओं जैसे पेंशन निधि (पीएफएम), वार्षिकी सेवा प्रदाता, न्यासी बैंक आदि के बीच कार्यकारी इंटरफेस की तरह काम करते हुए सदस्यों के अंशदानों और अनुदेशों पर निगरानी रखेगा और इस जानकारी को संबंधित पेंशन निधि एवं योजनाओं को दैनिक आधार पर प्रेषित करेगा। सीआरए प्रत्येक सदस्य को सामयिक, संघटित प्रान विवरणिका (अंशदान विवरणिका) प्रदान करेगा और पीएफआरडीए द्वारा समय समय पर निर्धारित किये गये दिशानिर्देशों, निर्देशों और विनियमो के तरह ऐसे कर्तव्यों एवं कार्यों को पुरा करेगा।